सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के अंजाम को समझते हुए समस्त देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा की है, फिर भी कुछ लोग इस घोषणा को हल्के में लेकर घर से बाहर बेखौफ होकर घूम रहे हैं। आखिर ये लोग क्यों नहीं कोरोना के अंजाम को समझते। यह प्रतिक्रिया हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने बेपरवाह लोगों की मानसिकता पर बोलते हुए व्यक्त की। सुमन बेदी ने कहा कि कोरोना ने विश्व भर में तबाही मचाई हुई है। क्योंकि यह एक संक्रामक बीमारी है। इस रोग से प्रभावित एक व्यक्ति सैंकड़ों लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसीलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम एक-दूसरे से कुछ दूरी बनाएं रखें। मॉस्क का प्रयोग करें तथा बार-बार अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें। यदि हमने कोरोना को रोकने के तरीके अपना लिए, तो हमारा देश इसके चंगुल से बच जाएगा। वरना, परिणाम क्या होगा वो दूसरे देशों की हालातों से अंदाजा लगा सकते हैं।
Aluminum scrap analysis Aluminium scrap transport logistics Metal reutilization yard