सत्यखबर, गुरुग्राम, मुकेश बघेल
महामारी से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए पुलिस आयुक्त गुरुग्राम द्वारा पुलिस नाकों पर टैंट लगाने के दिए आदेश।*
*✍️ 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने व बढ़ते तापमान को मध्य नजर रखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय ने दिए टैंट लगाने के आदेश।*
▪️जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडॉउन के चलते गुरुग्राम में बॉर्डर एरिया के अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस नाके लगाकर 24 घंटे के लिए पुलिस बल तैनात किए हुए हैं।
▪️इन दिनों में सुबह व शाम के समय तो मौसम ठंडा रहता है, लेकिन दिन के समय तापमान में वृद्धि हो जाती है। दोपहर के समय सड़क पर खड़ा होना पुलिसकर्मी के लिए किसी आफत से कम नहीं है क्योंकि दोपहर का तापमान 35 डिग्री के आसपास पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसे में भी पुलिसकर्मी सड़को पर खड़े होकर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए वाहनों पर लगाम लगाते हुये लोगो को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे है।
▪️इस समय गुरुग्राम पुलिस द्वारा कई स्थानों पर ने नाके लगाए हैं। कुछ नाकों पर पुलिस कर्मचारियों को धूप आदि से बचाने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। श्री मोहम्मद अकील IPS, पुलिस आयुक्त द्वारा ऐसे स्थानों/पॉइंट्स को चिन्हित करके उन स्थानों पर विशेष टेंट उपलब्ध कराए हैं, ताकि उन स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों का धूप गर्मी से बचाव हो सके तथा इस विकट समय में विषम स्थिति का सामना करते हुए भी 24 घंटे पुलिस मुस्तैद होकर अपना कर्तव्य निभा सके।
https://www.youtube.com/watch?v=TNk4lJBu7u0
Aluminium recycling policy Aluminium scrap pelletization Metal waste logistics
Sustainable scrap metal operations Ferrous metal removal Iron recovery and reclamation
Ferrous metal recycling depot, Iron scrap decommissioning, Scrap metal remanufacturing