सत्यखबर, लाडवा (नरेश) – शनिवार सुबह लाडवा के महाराजा अग्रसेन चौक पर भीड़ भाड़ में अतिक्रमण को लेकर एक कार व ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसको लेकर कुछ देर के लिए वहां पर जाम भी लग गया और कार चालक व ट्रक चालक में मारपीट भी शुरू हो गई। कार चालक के अनुसार ट्रक को एक नाबालिग बच्चा चला रहा था। जिसके कारण उसने उनकी कार में टक्कर मार दी।
कार चालक ने बताया कि वह पीपली से छछरौली जा रहे थे। फिर शहर के महाराजा अग्रसेन चौक के नजदीक उनकी कार में ट्रक चला रहे छोटे से बच्चें ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उनकी कार पीछे की ओर से पूरी तरह से खराब हो गई। वहीं ट्रक चालक ने कहा कि वह अपने ट्रक को सही प्रकार से चला रहे थे। परंतु कार चालक ने जबरदस्ती आगे पार्क करने के चक्कर में ट्रक के साथ अपनी कार को ठुकरा दिया है। वहीं कुछ देर के लिए वहां पर जाम भी लग गया और आसपास के दुकानदारों ने आकर मामले को शांत करवाया।
Scrap metal reclamation and recovery yard Ferrous material sorting technology Iron waste reprocessing center
Ferrous material risk management, Iron reprocessing and reclaiming, Scrap metal recovery and utilization
Aluminium recycling system Scrap aluminium licensing Metal scrap supply chain