सत्यखबर मतलौडा ( राजीव शर्मा ) – राजकीय महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिसका विषय महिलाओं हेतु व्यवसाय मार्गदर्शन और रोजगार परामर्श प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को जीवन में व्यवसाय से संबंधित व रोजगार परक मौके सुलभ करवाने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर राजवीर सिंह खटकड़ और प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉक्टर मुनीराम ने छात्राओं का व्यवसायिक मार्गदर्शन किया। इस मौके पर डॉक्टर रामनिवास जंगम ,मैडम प्रिया ,रेनू ,कविता, प्रदीप दलाल ,सुखबीर ,विनय कुमार ,अनिल कुमार ,गरिमा ,पूनम, आरती व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Scrap metal business ethics Ferrous metal recycling environmental impact Iron recycling and salvage
Ferrous material waste compaction, Recycling iron waste, Scrap metal recovery and reprocessing
Copper wire scrap buyers Copper scrap reuse opportunities Scrap metal salvage
Copper cable scrap going overseas, Metal reclamation and reutilization solutions, Scrap Copper market