सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – सफीदों उपमंडल के गांव मुआना से एक महिला अचानक अपने घर से कही चली गई। महिला के बेटे सुभाष ने सफीदों थाने में 07/10/2018 को अपनी माता की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। लगभग डेढ़ महिना बित जाने के बाद भी महिला की कोई जानकारी नही मिल पाई है। सुभाष ने बताया कि उसकी माँ धर्मो (65) लगभग 5-6 महीने से घर पर अकेली थी। एक दिन अचानक कहीं चली गई।
शाम को जब हम घर आए तो घर पर मेरी माँ नही मिली। मेरी माँ के वापिस ना लौटने की स्थिति में उसे आसपास व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन अब तक उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है। सुभाष ने बताया की उसने अपनी माँ की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में भी डेज करवाई थी। लेकिन उसकी माँ का अब तक कोई अता-पता नही चला है।
Sell copper scrap Copper scrap storage Metal trade compliance
Copper cable stripping, Metal waste management and recycling, Copper scrap recycling infrastructure