सत्यखबर सफीदो ( महाबीर मित्तल ) :- सफीदों में महिला नर्सिंग कॉलेज बनाए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। संगठन के अध्यक्ष अजीत पाथरी ने सरकार द्वारा नर्सिंग कालेज बनाने के फैसले का जोरदार स्वागत किया और हल्के की जनता का एक करोड़ से ज्यादा चंदा मेडिकल कॉलेज के लिए देने का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सफीदों के अंदर नर्सिंग कॉलेज बनने से आसपास के कन्याओं को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर अजय मुआना भी विशेष रूप से मौजूद थे।
Scrap aluminium reprocessing methods Aluminium scrap repelletization Metal recycling and disposal
purchase lasuna pills – buy generic diarex online purchase himcolin for sale