महेंद्रगढ़ …
(राधेश्याम)-हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में नगरपालिका नगर को कोरोना मुक्त करने के लिये पूरे शहर में सैनीटाइजर का छिड़काव करवाया….प्रधान रीना बंटी ने बताया कि इस वैश्विक बीमारी कोरोना से शहर को बचाने के लिये दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और 10 मशीनों की मदद से पूरे शहर की सभी गलियों मौहल्लों को सैनेटाइज करवाया जा रहा है..इस अभियान में सभी पार्षदों और कर्मचारियों के सहयोग से पूर्णरूप से नगर के हर वार्ड और गलियां सैनेटाइज करवा रहे है
वहीं नगरपालिका सफाई कर्मियों का कहना है कि आज प्रधान नगरपालिका रीना बंटी के आदेश से पूरे नगर को सैनेटाइज किया जा रहा है…इससे सभी आमजन को फायदा मिलेगा और नगर कोरोना मुक्त होगा..
गौरतलब है कि देश और प्रदेश में सरकार ने लॉकडाउन के आदेश दिए हुए हैं…औऱ लोगों को कोरोना वायरस के चलते घर में रहने की हिदायत दी गई है…और शहरो और गांवों को सैनेटाइज किया जा रहा है…
Scrap aluminium reclamation process Aluminium scrap supervision Scrap metal exporters