सत्यखबर महेंद्रगढ़ (राधे श्याम) – महेंद्रगढ़ में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने 17 मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण किया । इसमें महेंद्रगढ़ में 9 तथा करीना में 8 मेडिकल स्टोर पर मास्क व सैनिटाइजर के स्टॉक की जानकारी ली गयी । मेडिकल स्टोर से मिली जानकारी की रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय को भेजी गई । मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए कि किसी भी सूरत में अधिक रेट ना वसूले कोई भी दुकानदार तय सीमा से अधिक स्टॉक ना रखें ।
वहीं दवा विक्रेताओं ने बताया कि हम सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर ही मास्क व सैनिटाइजर की बिक्री कर रहे हैं ओर ग्राहकों को हर संभव सहायता का पूरा प्रयास किया जा रहा है । यह एक ऐसी महामारी है जिसमें हम लोगों से जो भी प्रयास है वो किये जा रहे है और हम पूर्ण रूप से जनता के साथ हैं ।
Copper scrap export destination Scrap copper trade Metal assessment services
Copper cable recycling cost, Scrap metal industry standards, Scrap Copper buyers
Metal disassembling Ferrous material recycling sustainability efforts Iron salvage and reclamation
Ferrous metal recovery and reprocessing, Iron and steel recovery, Metal treatment services