सत्यखबर,महेन्द्रगढ़, राधे श्याम
आज से महेन्द्रगढ़ में प्रशाशन ने इस लॉक डाउन पीरियड के दौरान सब्ज़ी मंडी को तीसरी जगह शिफ्ट करवाकर आज से सब्जी व फ्रूट्स की दुकानें/रेहड़ी/स्टाल सिर्फ़ पीजी कॉलेज के ग्राउंड व स्टेडियम में ही लगवाई है और कोशिश की जा रही है कि शहर में और कही नही भी सब्ज़ी की दुकानें नही लगे। इस लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने पहले आम लोगो मे डिस्टनसिंग मेन्टेन करने के लिये सब्ज़ी मंडी में सब्जी बेचना बंद करवाकर चौधरी देवीलाल पार्क में सब्जी बिक़वाई। इसके बाद पुलिस परेड ग्राउंड व अम्बेडकर चौक पर दुकाने लगवाई लेकिन जब वंहा भी डिस्टनसिंग मेन्टेन नही हुई तब आज कॉलेज ग्राउंड में इसे शिफ्ट किया गया है। यंहा भी सभी से अपील की जा रही है कि दूर-दूर रहकर सब्ज़ी बेचे तथा ग्राहक भी आपस मे दूरी बनाकर सब्ज़ी खरीदे।
सब्ज़ी व्यापारी रोशन लाल सैनी ने बताया कि प्रशाशन ने सब्ज़ी मंडी को खुले में इस कॉलेज ग्राउंड में शिफ्ट करके ठीक किया है जिससे लोगो की भीड़ इक्कठी नही होंगी और हम इस बीमारी से बचे रहेंगे। उन्होंने प्रशासन से बिना भेदभाव किये सबसे एक ही नियम के तहत केवल कॉलेज ग्राउंड में ही सब्ज़ी बिकवाने की मांग की है।
https://www.youtube.com/watch?v=HXLp_JV5i_g
Aluminum recycling industry Scrap aluminium price analysis Scrap metal processing center
Scrap metal reclamation services Ferrous metal recycling center Iron scrapping facilities
Ferrous material handling systems, Iron metal recovery, Scrap metal pricing