सत्यखबर, महेन्द्रगढ़ (राधे श्याम) – महेन्द्रगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर दीवान ने अकेले ही ऑटो में माइक लगाकर कल जनता कर्फ्यू के दिन अपने-अपने घरों में रहकर कॅरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील की। व्यापारियों से कल बाजार बंद रखने की अपील की। उन्होंने कहाकि उनका विश्वास है कि कल लोग इस वायरस से लड़ने के लिये इस जागरूकता मिशन में जनता कर्फ्यू के दिन घर पर ही रहेंगे।
फरीदाबाद- रेत से भरे वाहनों से हो रही थे फसल खराब, अन्नदाता ने चालकों को ऐसा सिखाया सबक
वही नगर के दुकानदारों ने भी कल जनता कर्फ्यू के दौरान अपनी दुकाने बंद रख कर घर रहने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहाकि की इस बीमारी के प्रति जागरूक रहकर ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
Aluminum scrap recycling companies Aluminium alloy reprocessing Scrap metal sourcing
Metal waste recycling solutions Ferrous waste salvaging Iron scrap separation
Ferrous, Iron recovery process, Metal scrap collection services