-ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा कार्यकारी अभियंता कार्यालय, डीएचबीवीएन नरवाना में धरना शुरू किया गया। धरने की अध्यक्षता प्रधान कृष्ण खटकड़ व संचालन सचिव कृष्ण कुमार ने किया। धरने में केंद्रीय कमेटी के सदस्य धर्मवीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधान कृष्ण खटकड़ ने कहा कि कार्यकारी अभियंता के प्रांगण में गत 21 मार्च से लगातार गेट मीटिंग की जा रही है, लेकिन प्रशासन व विभाग द्वारा कोई बातचीत नहीं की गई। उन्होंने कहा कि एएचपीसी वर्कर यूनियन द्वारा दिये जा रहे धरने का मु य उद्देश्य कच्चे कर्मचारियों को जून 2014 से एरियर देने, कच्चे कर्मचारियों को ईएसआई का लाभ देने, समान काम समान वेतन लागू करने, एनपीएस स्कीम को रद्द करने, पुरानी पैंशन नीति बहाल करने तथा ल िबत पड़ी मांगों को लागू करवाना रहा। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगों को नहीं माना गया, तो यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना अनिश्चिकाल मेें बदल दिया जाएगा, जिसकी सारी जि मेवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर राजेश बूरा, सुनील श्योकंद, रामफल नैन, मंदीप खटकड़, हरेन्द्र नैन, विक्रम संधू, सतीश कुमार, देवेन्द्र, मनोहर लाल, रूपेन्द्र मोर आदि उपस्थित रहे।
गुरुग्राम में गलत दिशा आई कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Bike rider dies after being hit by car coming from wrong direction in Gurugram. गुरुग्राम...
Read more