सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के आह्वान पर जेई अनिल कुमार की अध्यक्षता में गेट मींटिग की और रोष प्रदर्शन किया। अनिल कुमार ने कहा कि एसोसिएशन की मुख्य मांगे जेई से एसडीओ का प्रमोशन कोटा 35 प्रतिशत से 50 प्रतिशत किया जाए, वेतन अन्य राज्यों के जेई के सापेक्ष की जाए, टाईम बाउण्ड स्केल प्रदान करना, कार्य दबाव के अनुसार नए पद सृजन करना। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान न तो स्टोर से कोई सामान टीएफ इत्यादि निकलवाया जायेगा, ना ही कोई बिजली चोरी पकड़ी जायेगी, ना राजस्व सम्बन्धी कोई कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर फिर पर सरकार व निगम प्रबन्धन उनकी मांगे नहीं मानती है तो 24-25 सितम्बर को पूर्णत: हड़ताल करने पर विवश होंगे। इस अवसर पर जेई संजीव कुमार, नवीन कुमार, सतपाल, सतबीर, जोरा सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप खटकड़, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।
Scrap metal reclaiming Ferrous metal trading Scrap iron processing
Ferrous material cost management, Iron waste reclamation and recovery, Scrap metal brokers
Aluminium recycling lifecycle Aluminium scrap material traceability Metal waste market analysis
purchase lasuna without prescription – buy diarex tablets himcolin order online