असंध,रोहताश वर्मा !
शहर स्थित बिजली निगम कार्यालय विभाग के बाहर एचएसईबी वर्कर यूनियन
द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सतपाल सैनी ने की।
वही मंच का संचालन संजय शर्मा ने किया। जिसमें बिजली कर्मचारियों की
समस्याओं व न्यायोचित मांगों को लेकर हुई वार्ता में बनी सहमति के बावजूद
प्रदेश सरकार निगम प्रबंधकों द्वारा जारी शोषण, हठधर्मिता को लेकर यूनियन
में रोष है। महासंघ के ब्लाक सचिव शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों
की मुख्य मांगे हैं की पुरानी पेंशन बहाल करना, पार्ट टाइम, डेलीवेजिज,
ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मचारियों को नीति बनाकर पक्का करना और जब तक
पक्का ना किया जाए तब तक माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार समान
काम समान वेतन लागू किया जाए। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सभी कार्यकर्ता
व सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों व उनके आश्रितों को पूर्ण कैशलेस मेडिकल
सुविधा दी जाए। कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए, वर्दी भत्ता सभी
श्रेणी कर्मचारी को दिया जाए, छोटे वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए आदि
मांगों को लेकर कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने
कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो कर्मचारी आगे की रणनीति बनाएंगे। इस
रोष प्रदर्शन में विजेंद्र सिंह, आजाद सिंह ,सुनील कुमार ,अशोक कुमार
,बलवीर सिंह राजेश आदि वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन
में जोरदार नारेबाजी की और कर्मचारी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में
नजर आए।
Scrap metal reclamation and recovery services Ferrous material appraisal Iron scrap dealers
Ferrous material recycling market trends, Iron scrap yard facility, Scrap metal reclaiming center
Scrap aluminium repurposing solutions Aluminum byproduct recycling Metal scrap utilization