सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान शाखा द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा निश्शुल्क भोजन का वितरण प्रतिदिन हुड्डा ग्राउंड में करवाया जा रहा है। भोजन वितरण का यह कार्यक्रम सांय 6.30 बजे से प्रभु इच्छा तक चलता है। इस निश्शुल्क भोजन घर में कोई भी जरूरतमन्द व्यक्ति भोजन कर सकता है। संस्थान के सदस्य प्रवीण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि शाखा द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रतिष्ठित मन्दिर बाबा गैबी साहब में भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने दानी सज्जनों से हर रोज करवाये जाने वाले इस निश्शुल्क भोजन के लिए भरपूर सहयोग करने की अपील की, ताकि यह पुण्य कार्य लगातार सुचारू रूप से चलता रहे।
Aluminium scrap industry certifications Aluminium scrap sorting technology Scrap metal procurement strategies