माता घरेलू कार्यों द्वारा सीखा सकती है छोटे बच्चे को गिनती व सामान्य जोड़-दूहन
सत्यखबर, असंध( रोहताश वर्मा) विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को चाहिए कि वे शिक्षा के अतिरिक्त सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सभी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अभिभावक जागरूक हो सकें ।
उपरोक्त विचार ए बी आर सी ललित कुमार ने क्लैस्टर जयसिंहपुरा के अन्तर्गत आने वाले सभी स्कूलों के एस एम सी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सरकारी स्कूल जयसिंहपुरा में कहे । उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को जागरूक होने की जरूरत है क्योकिं उनके कंधो पर ही स्कूल की नींव रखी होती है ।
प्राइमरी सरकारी स्कूल रंगरूटीखेड़ा के मुखिया मास्टर महीपाल दूहन ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता बच्चे की प्रथम अध्यापिका होती है इसलिए माता बच्चे को घरेलू कार्यों द्वारा खेल-खेल में गिनती , सामान्य जोड़ व घटा आसानी से सीखा सकती हैं ।
मास्टर ट्रेनर ने सभी सभी सदस्यों को एस एम सी गठन एवम् पुनर्गठन के बारें में विस्तार से बताने के साथ-साथ मिटिंग में मौजूद सदस्यों से सवाल जवाब किए ।
इस अवसर पर प्रधान सुखविंदर सिंह ,सुनील दत्त , रेखा ,रिंकू , जितेंद्र , सेवा पीटीआई ,राजेश , बिमला सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे ।
Scrap aluminium material traceability Aluminium scrap environmental benefits Metal reclaiming depot
Metal waste remolding Ferrous metal recovery plant Iron waste reutilization services
Ferrous waste solutions, Scrap iron recycling services, Scrap metal end-user markets