सत्य खबर, नारायणगढ़। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के मद्देनजर खंड नारायणगढ़ के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को 10 दिनों के हिसाब से मिड डे मील वितरित किया गया। इन विद्यार्थियों के बैंक खातों में कुकिंग पर आने वाला खर्च भी डाल दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जसमेर सैनी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा आदेश जारी किए गए थे जिनकी अनुपालना में कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों को एक किलो गेहूं व चावल दिया गया है तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को डेढ किलो गेहूं व चावल दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों को मिड डे मील वितरित किया जा चुका है जबकि कुकिंग पर आने वाले खर्च को विद्यार्थियों के खातों में डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया व शिक्षकों को विद्यालयों तक जाने में कोई भी परेशानी सामने नहीं आई।
Aluminium scrap material handling Aluminium scrap legal compliance Scrap metal traceability
Scrap metal dealer Ferrous scrap recycling partnerships Iron scrap utilization and reclamation
Ferrous material recycling public relations, Iron waste brokerage, Metal reclamation and reuse