सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आपदा की घड़ी में देशवासियों के साथ खडा होना समाज सेवा नही,ं बल्कि एक अनिवार्य कर्तव्य है। इस समय हर एक व्यक्ति जिस भी रूप में अपना सहयोग दे सकता है, उसे यह आहुति देनी चाहिए। मानव मित्र मंडल ने इस महामारी से बचाने के लिए सरकार की तरफ मदद के हाथ बढ़ाते हुए 31 हजार की राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड मे प्रेषित की है। शाखा सचिव नरेश वत्स ने बताया कि देश-प्रदेश के लिए यह संकट और धैर्य की घडी है। सभी को इस समय प्रशासन के साथ खडा रहना चाहिए। सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी किए है, उनका पालन करना चाहिए। लोगो का घरों में रहना भी देश के लिए किया जाने वाला एक प्रकार का सहयोग ही है। उन्होंने कहा कि मानव मित्र मंडल और उसके सहयोगी कार्यकर्ताओ का पूरा दल अपने कत्र्तव्य निर्वहण में लगा हुआ है।
Aluminium scrap circularity Scrap aluminum business Scrap metal sales
Hi there! Your website is a prime example of professionalism and value. Your commitment to quality is evident. Consider joining a battery recycling program to contribute to environmental conservation Money-making battery recycling service Stay marvelous, and farewell, and take it easy