Haryana
मानव मित्र मंडल ने स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- मानव मित्र मण्डल शाखा के स्थापना दिवस पर क्षेत्र के 14 शिक्षकों द्वारा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन भारतभूषण गर्ग पहुंचे। शाखा सचिव नरेश वत्स ने बताया कि मण्डल द्वारा बंसत विहार कॉलोनी में वहां के निवासियों की सहायता से छायादार और […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- मानव मित्र मण्डल शाखा के स्थापना दिवस पर क्षेत्र के 14 शिक्षकों द्वारा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन भारतभूषण गर्ग पहुंचे। शाखा सचिव नरेश वत्स ने बताया कि मण्डल द्वारा बंसत विहार कॉलोनी में वहां के निवासियों की सहायता से छायादार और फलदार पौधे लगाये गये। सर्वप्रथम ऊषा मित्तल, संतोष गर्ग व रितु गर्ग ने त्रिवेणी लगाकर इसकी शुरूआत की। भारतभूषण गर्ग ने कहा कि पुरातनकाल से ही भारतीयों की प्रकृति में अगाध श्रद्धा रही है। भारतीय प्रकृति के महत्व को समझते थे, इसलिए वे प्रकृति की हर स्वरूप मे पूजा करते आए हैं। एक बार फिर समय आ गया है कि परिस्थिति की संतुलन बनाने के लिए वृक्षों के रोपण व संरक्षण की जरूरत है। मानव मित्र मंडल ने यह जो बीड़ा उठाया है, उसमें बसंत विहार निवासी पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर संरक्षक दिनेश गोयल, अनिल गर्ग, अचल मित्तल, कर्मचंद मित्तल, महावीर गुप्ता, मेवासिंह नैन, भरपूर सिंह, नत्थूराम, धर्मपाल गर्ग, चन्द्रशेखर, आदि मण्डल सदस्य व कालोनी वासी मौजूद थे।