सत्यखबर हिसार (विनोद सैनी) – आज पुलिस कर्मचारी ने मानसिक परेशानी के चलते सुसाइड कर लिया। हिसार के लघु सचिवालय की सीढ़ियों में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हांसी के शहर थाने में तैनात एएसआई राकेश कुमार पिछले काफी समय से हिसार के जवाहर नगर में रह रहा है। उसने लघुसचिवालय हिसार की ट्रेजरी की सीढ़ियों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के जेब से आईकार्ड व एक कागज मिला है। कागज पर उसने अपनी आत्महत्या का कारण मानसिक परेशानी बताया है। मृतक मूल रुप से हांसी के सिंगराण गांव निवासी है।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सोप दिया गया। सिविल लाइन थाना इंचार्ज रिछपाल ने बताया की हमे सूचना मिली थी की किसी व्यक्ति ने लघु सचिवालय में फ़ासी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। हम तुरंत मोके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य हस्पताल में भेज दिया जहा मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
जांच में पता चला की मृतक का नाम राकेश कुमार है और वह हांसी शहर थाने में एएसआई के पद पर तैनात था। और पिछले काफी समय से हिसार के जवाहर नगर में रह रहा है। मृतक के जेब से आईकार्ड व एक कागज मिला है। कागज पर उसने अपनी आत्महत्या का कारण मानसिक परेशानी बताया है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
Scrap metal drop-off Ferrous metal sales Iron scrap recovery services
Ferrous material recycling operations, Iron recovery depot, Scrap metal warehousing
Scrap aluminium material inspection Scrap aluminium sorting Scrap metal reclaim
Metal scrap trading Ferrous material facility maintenance Iron scrap recovery depot
Ferrous material shipping, Iron reprocessing yard, Scrap metal value evaluation