सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंची और उन्होंने ज्योतिसर की एक महिला रामदेई से जुड़े मामले की जांच आरंभ की। मीडिया से बातचीत पर सुमन बेदी ने बताया कि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने उन्हें इस मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि यह महिला अपने ससुरालियों खासकर पति से प्रताड़ित है और परिवार का भरण पोषण व बच्चों की शादियां यानी उन्हें उनका हक मिले बारे चिंतित है।
उन्होंने कहा कि डीएसपी जितेंद्र कुमार व एसएचओ बलवान सिंह को भी बुलाया गया है और सब के बयान कलम बंद कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नशे पर रोक लगाने के लिए प्रयासरत है। इसी को लेकर पिछले दिनों 8 राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सामूहिक तौर पर फैसला लिया गया कि नशे पर किस तरह से प्रभावशाली ढंग से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए नशे पर ही रोक लगानी होगी क्योंकि नशे की पिनक में ही पुरुष महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं।
Scrap metal export regulations Ferrous material recycling technology Iron salvage operations
Ferrous material agreements, Iron scrap remanufacturing, Metal reclaiming and salvage
Aluminium recycling partnerships Aluminium scrap processing efficiency Scrap metal collection