सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – गांव हाट की एक महिला ने अपनी ननद व उसके बेटे पर मारपीट करने, छेड़छाड़ करने और जबरदस्ती जहर पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर ननद आजादो व उसके बेटे अनुप पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति की करीब 6 वर्ष पहले मौत हो गई थी। वह सिलाई का काम करके गुजारा कर रही है। उसकी मां उसके पास आई हुई थी।
उसकी ननद आजादो व उसका बेटा अनुप उसके घर पर आए और झगड़ा करने लगे। अनुप ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने की कोशिश की। उक्त दोनों ने जबरदस्ती उसके मुंह में जहर डाल दिया और वहां से चली गई। कुछ ही देर में बाहर गई उसकी मां घर पर आई तो उसने उसे अस्पताल में पहुंचाया। जांच अधिकारी एचसी सुनीता ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों मां बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Metal waste resale Ferrous material value estimation Scrap iron processing
Ferrous metal salvage facility, Iron waste reprocessing solutions, Metal waste awareness programs
Copper alloy scrap Copper scrap testing Scrap metal recovery and salvage
Copper cable scrap packaging for export, Scrap metal utilization and trading, Copper scrap recycling value