सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी को लेकर मार्किट कमेटी की चेयरपर्सन रणबीर कौर ने सचिव जोगेंद्र सिंह के साथ सब्जी मंडी का दौरा किया और वहां पर उन्होंने आढ़तियों, सब्जी के्रता व विक्रेता को 1 हजार मॉस्क निश्शुल्क बांटे। चेयरपर्सन रणबीर कौर ने कहा कि सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदते समय सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना चाहिए। आढ़तियों को दस्ताने पहनने चाहिए और लोगों को समय-समय पर जागरूक करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रमित बीमारी है, इसलिए लोगों को अपने घर पर रहना चाहिए और जरूरत होने पर घर से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने आढ़तियों को हिदायत देते हुए कहा कि सब्जियों का स्टॉक सीमित मात्रा में करें और अगर कालाबाजारी करते पाये गये, तो उनके विरूद्ध आवश्यक कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सब्जियों के रेट लगाकर रखें और सही दामों में ही सब्जियां बेंचे।
Aluminium waste material recovery Scrap aluminium cutting Metal reclaiming yard collection
cheap generic lasuna – lasuna generic buy himcolin tablets