सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मार्किट कमेटी कार्यालय में कृषक उपहार योजना के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता चेयरपर्सन रणबीर कौर ने की। पुरस्कार वितरण समारोह में कृषक उपहार योजना 2015 के तहत पूर्व में निकाले गये ड्रा का इनाम वितरित किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया व कुल 205 इनाम वितरित किये गये। ड्रा में 5 लैपटॉप, 100 स्पे्र पंप व 100 दीवार घडिय़ां दी गईं। जिसमें गांव नेपेवाला के राममेहर पुत्र दरबारा, गांव खरल के कृष्ण पुत्र सिंगारा, गांव लोधर के सुरेश पुत्र लक्खी, गांव सुंदरपुरा के बहादुर पुत्र निहाला तथा गांव मटोर के दशरथ पुत्र धर्मपाल ने लैपटॉप का इनाम जीता। चेयरपर्सन रणबीर कौर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता होता है, जो हर प्राणी का पेट भरता है। किसानों को चाहिए कि जो भी कुछ उगाता है, उसका देश को लाभ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान धान की फसल को उगाड़ा छोड़कर मक्का व अरहर जैसी फसल को उगाने की ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि नीचे का जलस्तर गिरता जा रहा है। जिससे भविष्य में जल संकट गहरा सकता है। उन्होंने कहा कि गिरते जलस्तर को रोकने के लिए फसल चक्र अपनाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि किसान अपनी हर फसल को बेचने के बाद संबंधित आढ़ती से जे फार्म लेना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन विनोद गोयल, सदस्य वीरेंद्र पुनियां, दयाराम गुज्जर, बलवतं बागड़ी, सूबे सिंह, राजबीर नैन, मुमताज अली, महावीर सिंह, मनोज गर्ग आदि उपस्थित थे।
Scrap metal reclamation and reutilization center Ferrous scrap reclaiming plant Scrap iron recover
Ferrous metal recycling and reclaiming, Iron reclamation and repurposing, Scrap yard operations
Recycled aluminium products Scrap aluminium cutting Scrap metal recycling solutions
cheap lasuna pills – diarex online buy himcolin buy online