सत्य खबर, चण्डीगढ़। मौलिक शिक्षा निदेशालय पंचकुला द्वारा मिड डे मील बांटने के आदेशों की अनुपालना नहीं करने के आरोप में जिला फरीदाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुजेसर के शिक्षक को सस्पैंड किया गया है। गत 20 मार्च 2020 को निदेशालय की ओर से हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को घर द्वार पर जाकर मिड डे मील बांटने व कुकिंग लागत विद्यार्थियों के खातों में डालने के आदेश शिक्षकों को जारी किए गए थे। शिक्षक पर आरोप है कि उसने इन आदेशों की अनुपालना करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। शिक्षक पर आरोप है कि उसने निदेशालय के आदेशों को तुगलकी फरमान बताते हुए अन्य शिक्षकोंं को भी इन आदेशों को नहीं मानने के लिए उकसाया। आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल के गेट को बंद कर उच्चाधिकारियों के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। शिक्षक पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा 18 मार्च 2020 को जारी किए गए आदेशों की अवमानना करने का आरोप भी लगाया गया है। उपरोक्त आरोपों के मद्देनजर शिक्षक को तुरन्त प्रभाव से सस्पैंड करते हुए सस्पैंशन के दौरान उसका हैड क्वार्टर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकुला बनाया गया है।
Scrap aluminum sourcing Scrap aluminium material traceability Scrap metal reclamation and reprocessing
Aluminium recycling processes Aluminum recycling market trends Scrap metal ecological impact