Haryana
मीडिया का मुख्य उद्देश्य बेजुबानों को जुबान देना – विद्या रानी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या रानी दनौदा ने राष्ट्रीय प्रैस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने की कला एवं विद्या है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र एक ऐसी उत्तर पुस्तिका है, जिसके लाखों परीक्षक एवं अनगिनत समीक्षक होते है। […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या रानी दनौदा ने राष्ट्रीय प्रैस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने की कला एवं विद्या है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र एक ऐसी उत्तर पुस्तिका है, जिसके लाखों परीक्षक एवं अनगिनत समीक्षक होते है। विद्या रानी ने कहा कि मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है। मीडिया का काम बेजुबानों का जुबान देना है।
उन्होंने कहा कि सही पत्रकार वही होता है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाते है। उन्होंने कहा कि एक स्वतन्त्र प्रैस लोकतन्त्र की नींव है। इस अवसर पर दिलबाग लौन, रामपाल उझाना, जयपाल गोयत, राजपाल बनवाला, विनोद मंगला, अनिता गोयल, शमशेर नैन, धौला नैन, सुभाष सिंगला ने प्रैस दिवस की बधाई देते हुए ज्यादा से ज्यादा जन समस्याएं उठाने को कहा, ताकि आम लोगों को उनके अधिकार मिल सके।