सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज रोहतक जिला कार्यालय में आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मीटिंग हुई जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे है और जमीनी स्तर पर जन सम्पर्क अभियान चला रहे है। सभी 90 विधानसभाओं पर कार्यकर्ता दिल्ली के कामों जैसे फ्री पानी, सस्ती बिजली , मोहल्ला क्लिनिक, फ्री इलाज, फ्री टेस्ट (ईएमआरआई, सिटी स्कैन, एक्स-रे), शहीद के परिवार को देश में सबसे ज्यादा 1 करोड़ की आर्थिक मदद, किसान को फसल खराब होने पर देश में सबसे ज्यादा मुआवजा 20 हजार रूपये प्रति एकड़ जैसे एतिहासिक कामो को घर-घर तक लेकर जा रहे है। भाजपा के भ्रष्टाचार जो खट्टर सरकार ने अब तक किये है, को लेकर जनता के बीच जायेंगे। जिस तरह से भाजपा ने प्रदेश की जनता को राष्ट्र व राष्ट्रवाद के नाम पर बहकाया है अब उससे लोगों को बचाना होगा।
जयहिन्द ने खट्टर सरकार के 75 पार नारे पर जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के नाम पर मुख्यमंत्री खट्टर मुंगेरी लाल के सपने ले रहे है। भाजपा के सामने सिर्फ आम आदमी पार्टी खड़ी है जो मजबूती से लड़ रही है और जनता के मुद्दे उठा रही है। भाजपा सरकार ने आज तक एक भी वायदा पूरा नही किया है |चाहे वो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना हो या टोल-टैक्स हटाने हो। हरियाणा में दूध की दुकानों से जायदा शराब के ठेके है हर नुक्कड़ पर। हरियाणा नशे के करोबार की गिरफ्त में जकड़ा जा रहा है और प्रदेश सरकार खेलो इंडिया का नारा लगा रही है। शहीदों के नाम पर वोट तो लिए गये लेकिन शहीद जवान के परिवार वाले ठोकरे खा रहे है।
वही प्रदेशाध्यक्ष ने बजट पर भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि आम आदमी के लिए बेकार बजट था। बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार के लिए कुछ नही है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार दिन-बे-दिन बढ़ते जा रहे है। 5-6 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार जैसे घिनौने अपराध हो रहे है। अब भाजपा के चौकीदार ठेकेदार बन गये है। जनता का पेट जुमलों से नही भरता, रोटी से भरता है।
इस अवसर पर लोकसभा सन्गठन मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, सोशल मिडिया हेड, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य सभी विंग के पदाधिकारी मोजूद रहे।
Metal recycling regulations Ferrous material import Iron reclamation plant
Ferrous metal recycle yard, Iron waste reclamation solutions, Scrap metal traceability
Aluminium scrap export-import regulations Scrap aluminium trading options Metal recycling solutions yard