सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामनिवास सुरजा खेड़ा ने नरवाना हलके के गांव कोयल में गांव की खुशहाली के लिए आर्थिक सहयोग देकर एक पार्क का निर्माण करवाया। गांव वालों ने समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका धन्यवाद प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि वे उनके किए गए इस उपकार का बदला जरूर चुकाएंगे।
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनका आशीर्वाद व प्यार मुझे सदैव याद रहेगा तथा कुछ और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण पूनिया, नंबरदार साधुराम पूनिया, रामपाल जांगड़ा, दरिया सिंह, रतिराम, कृष्ण प्रजापति, रामफल, मा शमशेर सिंह, रलदूराम, स्वरूप सिंह, मोहनसिंह, हिम्मत पहलवान, संजय कुमार, मा रामफल आदि मौजूद थे।
Metal recycling depot Ferrous material collaboration Iron waste reprocessing
Ferrous scrap market trends, Scrap iron reclaiming operations, Metal repurposing center
Aluminium scrap training programs Aluminium recycling reliability Scrap metal reclaiming and recycling center