सत्यखबर सोनीपत (संजीव कौशिक) – पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे राय देने के स्थान पर उन्हें अपने कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। ओम प्रकाश चौटाला आज सोनीपत में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पार्टी में गद्दारो की कमी नहीं है हमे पहले इंसान को परखना चाहिए। इनेलो एक बार फिर शुरुआत से इनेलो का संगठन बनाये गी।
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ताओं ने मेरी गैर हाजिरी में भी हमारे संगठन को और अधिक मजबूत बनाया है । जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कुछ हमारे साथियों ने हमारे साथ दगाबाजी बिजी है यह वह लोग हैं जो जिसकी भी सरकार आ जाती है उसी में जाकर अपने काम निकलवाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दगाबाज जो और गद्दारों को जो भी हमें धोखा देकर चले गए उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अच्छे साथियों का चयन करो।
उन्होंने कहा कि यदि कोई समर्पित कार्यकर्ता किसी पद को सुशोभित नहीं कर पाया तो हम अपनी गलती सुधार लेंगे। उन्होंने कहा कि जो साथी गलती कर बैठे हैं और किसी कारणवश वह हमसे बिछड़ गए उन्हें वापस लाने की कोशिश की जाएगी इतना ही नहीं जो अन्य पार्टियों के साथी हमारे से जुड़ना चाहते हैं उनका भी हम स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक ही इच्छा है कि जो स्वपन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने देखे थे मैं उन्हें पूरे करना है। उन्होंने कहा कि हमारे सोनीपत प्रत्याशी का पाटनर ही जब उसे धोखा दे गया तो अन्य किस से उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले इंसान की परख करनी है।
Aluminium scrap demand forecasting Aluminium scrap market outlook Metal recycle
Metal repurposing services Ferrous material consortium Iron scrap analysis
Ferrous material traceability, Iron scrap reclaiming yard, Metal waste disposal
buy lasuna pill – lasuna drug cheap himcolin