सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ मेडिकल पर मोटी रकम चुकाने के बाद भी मास्क और सैनेटाईजर नहीं मिल रहे हैं तो वहीं फरीदाबाद में पहली ऐसी समाजिक संस्था सामने आई है। जो करीब 2 लाख मास्क और सैनेटाईजर मुफत में लोगो को बांट रही है। लाईन संत सिंह सर्विस ट्रस्ट ने फाईट अगेंस्ट कोरोना मुहिम छेडी है। जिसके लिये ट्रस्ट के संस्थापक तेजपाल सिंह खिल्लन पूरे एनसीआर में लोगों तक मुफत में मास्क और सैनेटाईजर बांटने के लिये दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद पलवल में टीम बनाई हैं जो वैन के माध्यम से अस्पताल, सब्जी मंडी, बाजार, स्लम बस्ती सहित हर जगह सुविधा देंगे।
करीब 20 लाख रूपये के मास्क और सैनेटाईजर उन लोगों तक पहुंचाये जायेंगे जो खरीद नहीं पा रहे हैं और इस सेवा का कार्य करीब एक महीने तक चलेगा। इस दौरान समाजसेवी खिल्लन ने शहर की उन समाजिक संस्थाओं से भी इस मुश्किल की घडी में आगे आने का आहवान किया है जो समाजहित में कार्य करती है।
वहीं फरीदाबाद और पलवल की जिम्मेदारी निभाने वाले समाजसेवी आर के चिलाना ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद और पलपल की सभी जगहों को चिन्हत कर लिया है और आज से ही सेवा करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि जब सब लोग घरों में सुरक्षित बैठना चाह रहे हैं ऐसे में सैंकडों लोग अपनी जान जोखिम डाल कर मास्क और सैनेटाईजर बांटेगे, ऐसे समाजसेवियों को पूरे देश के अलग अलग क्षेत्रों से आगे आना चाहिये और एक दूसरे की मदद करनी चाहिये।
Aluminium tool recycling Scrap aluminium circular economy Metal scrap recovery and reclamation
Metal reclamation and recovery center Ferrous material recycling innovations Iron scrap salvaging services
Ferrous material exports, Iron recycling facility, Scrap metal refurbishing and recycling
cheap lasuna pill – how to buy lasuna himcolin brand