हरियाणा

मूक-बघिर युवती के साथ बलात्कार, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की एक महिला ने उसकी मूक-बघिर लडक़ी के साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत सफीदों पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसकी 23 वर्षीय मूक-बघिर लडक़ी के साथ पानीपत निवासी एक युवक ने बलात्कार किया है। महिला का कहना है कि युवक सचिन उनके घर के सामने रहने वाले अपने ताऊ के अक्सर घर आता-जाता रहता था और सचिन ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती बलात्कार किया। उसने लडक़ी को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे परिवार सहित जान से मार देगा।

गुरुग्राम की RD सिटी में PNG पाइप लाइन में आग लगने से हुआं हादसा,4 गाड़ी जलकर हुईं राख।
गुरुग्राम की RD सिटी में PNG पाइप लाइन में आग लगने से हुआं हादसा,4 गाड़ी जलकर हुईं राख।

महिला ने कहा कि उसकी बेटी कई दिनों तक गुमसुम रही और खाना-पीना छोड़ दिया। यह सिलसिला कई दिनों तक चला तो मैने उसे जोर देखकर पूछा तो लडक़ी ने सारी बात इशारों में बताई। रोते हुए इशारों में लडक़ी ने उसे बताया कि युवक सचिन ने उसके साथ बलात्कार किया है और इस घृणित कार्य में युवक की भाभी का भी सहयोग रहा है। सचिन की भाभी ने ही उसे अपने घर पर बुलाया था और बलात्कार की घटना घटी। सफीदों पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की
KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की

Back to top button