सत्य खबर फरीदाबाद (पूजा शर्मा) :- कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों और फरीदाबाद जिले के तमाम विधायकों के साथ अहम बैठक की….सेक्टर 12 में बैठक के दौरान मूलचंद शर्मा की तरफ से अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए…इस बीच अधिकारियों से अब तक लॉक डाउन के दौरान किए गए कामों की रिपोर्ट भी मांगी गई….बैठक में जिले के सभी विधायक और अधिकारी मौजूद रहे
वहीं बैठक में पहुंचे कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि जिन मजदूरों की सैलरी नहीं मिली है, उन्हें फैक्ट्री मालिकों से जल्द उनकी सैलरी दिलवाई जाए…इसके अलावा सरकार द्वारा ₹1000 देने की जो पहल की है उसको भी अमल में लाया जाए।
मीटिंग के दौरान लिए गए फैसलों को लेकर मूलचंद शर्मा ने कहा कि सभी राशन डिपो होल्डर को सख्त आदेश जारी किए गए हैं किसी भी राशन कार्ड धारक को राशन अगर नहीं दिया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी…इसके अलावा अंतिम व्यक्ति तक लॉक डाउन के दौरान तमाम सुविधाएं पहुंचे इसके लिए निगरानी रखी जाएगी….
https://youtu.be/DysD5gN-CjY
इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाने की अपील को लेकर मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की एकता और अखंडता को जोड़ते हुए लोगों को मोटिवेट करने का काम कर रहे हैं
Aluminium scrap reuse options Sustainable aluminium recovery Metal recycling compliance
Scrap metal reclamation Ferrous material risk management Iron redistribution
Ferrous metal recycling forums, Iron scrap recycling industry, Scrap metal
Metal reutilization center Ferrous metal logistics Iron material repurposing
Ferrous metal recycling and recovery, Iron scrap recovery services, Metal waste revitalization