सत्यखबर,महेन्द्रगढ़ (अशोक यादव )
01 महेन्द्रगढ़ के गांव चितलांग में मेघनवास चौक के पास सरसों की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते अढ़ाई एकड़ की फसल जल कर राख हो गई। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की परन्तु आग तेजी से फैलती गई। मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की गाडी ने लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान दीपक ने बताया कि इस बार सरसों की फसल अच्छी थी परन्तु आग की भेट चढ़ने से उसके अरमानों पर पानी फिर गया। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति पर सरसों की फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है
Scrap metal processing yard Ferrous metal industry research Iron scrap recycling solutions
Ferrous material recycling operational challenges, Iron scrap collecting, Scrap metal recycling center
Aluminium scrap forging Scrap aluminium grade identification Scrap metal reusability