दशहर के अवसर पर समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा होंगे मुख्यातिथि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – श्री रामा भारतीय कला केन्द्र के तत्वाधान में चल रही रामलीला के दसवें दिन मंचन अंतिम तथा रोचक पड़ाव पर पहुंचा। जिसका शुभारंभ मार्किटिंग बोर्ड के एसडीओ देवेन्द्र जांगडा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। आरती के पश्चात मंचन में लंका दहन, राम-विभीषण मित्रता, अंगद का रावण के दरबार में पांव जमाना, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, लक्ष्मण मूर्छा व हनुमान द्वारा हिमालय से संजीवनी बूटी लाना प्रमुख रहे।
लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध में मेघनाद ने ब्रह्मास्त्र द्वारा लक्ष्मण पर प्रहार किया और लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पड़े। जिससे वानर पक्ष में शोक छा गया। तत्पश्चात विभीषण के सुझाव पर वैद्य सुषेण को बुलाया गया तथा वैद्य ने संजीवनी बूटी लाने की बात कही। वीर हनुमान यह कार्य शिरोधार्य कर हिमालय से संजीवनी बूटी लाने में सफल होते हैं और वैद्य सुषेण के प्रयासों से लक्ष्मण के प्राण लौट आते हैं। यह दृश्य देखकर दर्शक भाव विह्ल हो उठते हैं।
प्रवक्ता अचल मित्तल ने बताया कि दशहरे के अवसर पर समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस मौके पर मेहरचंद पुजारी, अचल मित्तल, भारत भूषण गर्ग, मन्नु छाबड़ा, रामनिवास जैन, जगदीश पांचाल, कुलदीप बडऩपुर, पुनीत जांगडा, संजय रोहिल्ला, सतीश पहलवान आदि गणमान्य व्यक्तियों समेत हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद रहें।
Metal recycling infrastructure Ferrous metal reclaiming Scrap iron repurposing
Ferrous material recycling logistics, Iron scrap recovery yard, Metal waste reclaiming
Scrap aluminium upgrading Aluminum alloy recycling Scrap metal baling