सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना में सभी किसानों का पंजीकरण करवाने के लिए मार्किट कमेटी के कर्मचारी अलग-अलग गांवों में जाकर किसानों को विस्तार से जानकारी दे रहे हैं और उनका ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज कर रहे हैं। यह बात मार्र्किट कमेटी के सचिव सतबीर सिंह राविश ने कही। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसान 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मार्किट कमेटी के सुपरवाइजरों की अलग-अलग गांवों में ड्यूटी लगाई हैं, उनके पास भी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करवाने हेतु अपना आधार नंबर, मोबाइल नं., बैंक खाता की छायाप्रति के साथ-साथ जमीन की जानकारी के लिए फरद की कॉपी से अपना मुरबा संख्या, खसरा संख्या जरूर दें। बिना पर्याप्त जानकारी के पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी। उन्होंने बताया कि उक्त पोर्टल पर पंजीकरण के लिए किसान भाईयों को प्रति एकड़ 10 रूपये व अधिक 50 रूपये सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बिना पंजीकरण के फसलों की सरकारी खरीद नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान इस योजना का जल्द से जल्द लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
Scrap metal melting Ferrous material waste disposal Iron scrap recycling solutions
Ferrous material material reprocessing, Iron salvage services, Scrap metal recovery and trading
Aluminium alloy reclamation Aluminium recycling certificates Scrap metal innovation