सत्सखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय, बेलरखां में ऑर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रदर्शनी में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने वेस्ट मेटेरियल से सुंदर-सुंदर मॉडल बनायें, जिसको देखकर स्कूल स्टाफ अचंभित हो गया। प्राचार्य संजय चौधरी ने बताया कि ऑर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ हस्तशिल्प कला मेें पारंगत हो, ताकि उनके भविष्य में काम आ सके। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने जेसीबी, रनिंग कार, रनिंग एंड रनिंग कूलर कार रेस आदि अद्भुत कलाकृति बनाई। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाये, तो वे अवश्य ही भविष्य में अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर अनिता, कर्मजीत, परमजीत, डॉ. जगदीप शर्मा, सुरेंद्र पुनियां, प्रदीप, बलवान, रविंद्र आदि स्टाफ मौजूद रहा।
Scrap metal reclamation and trading Ferrous scrap brokerage Iron scrap reclaiming operations
Ferrous material processing equipment, Iron reprocessing, Metal salvage yard
Scrap aluminium chemical analysis Aluminum scrap repurposing Environmental metal stewardship
Scrap metal reclamation yard services Ferrous material exports Iron scrap packaging
Ferrous material waste baling and compaction, Iron and steel scrapping and recycling, Metal waste refabrication