सत्यखबर नारनौंद (दीपक गिरधर) – नारनौंद ही नहीं पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं और योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी शिफारस व पैसों के रोजगार देने का काम किया है। विकास के आधार पर आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर नारनौंद से कमल खिलेगा और 2014 व 2019 में जो रिकार्ड बना है उसको हम 2024 में तोड़ने का काम करेंगे। यह बात वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव लोहारी राघो में जनता को संबोधित करते हुए कहीं। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शुक्रवार को नारनौंद हलके में अनेक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान नारनौंद हलके के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का फूल मालाओं से स्वागत किया। वही कैप्टन अभिमन्यु ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम पिछले 50 सालों में नारनौंद हलके में नहीं हुए वो हमने जनता के सहयोग से साढे 4 सालों में करके दिखाएं हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से आने वाले समय में भी नारनौंद के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका सेवक व चौकीदार हूं। आप जितना चाहे मेरे से काम ले। उन्होंने बताया कि नारनौंद हल्के में रेलवे लाइन बिछाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी जिसका अब पक्का काम किया जा रहा है और जल्द ही नारनोद में रेल की सिट्टी बजेगी। केप्टन अभिमन्यु ने बताया कि आज नारनौंंद हल्के में बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजनाओ का उद्घाटन व शिलान्यास किया। गांव लोहारी से माजरा तक एक सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास किया वहीं खेड़ी चोपटा पर माइनर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों के अंदर लगातार विकास में बाढ़ आई है। इस दौरान अनेक कॉलेज खुले हैं, आईटीआई बनी है, उपमंडल व सब डिविजन बनी है,तहसील बनी है और स्कूलों काउपग्रेडेशन हुआ है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम का करोड़ की लागत से एक बहुत बड़ा कारखाना बनकर करके तैयार हो रहा है। आने वाले समय में और तेजी से विकास करेंगे और नारनौंद को आगे बढ़ाएंगे।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री होते हुए उनके नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल की सरकार का यह पहला बजट निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुत किया है। पूरे बजट के प्रावधानों को देखते हुए ऐसा लगता है कि नए भारत की नीवं जो पिछले 5 वर्ष में रखी गई थी अब उसकी इमारत बनाने का काम शुरू हो रहा है। यह बजट की परंपरा से आगे बढ़कर के बही खाते की परंपरा की शुरुआत हुई है। 21वीं सदी में भारत को विश्वगुरु बनाकर सोने की चिड़िया बनाना है और भारत को महान शक्ति बनाना है। यह बजट देश के विकास में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होने वाला है। मुझे लगता है कि यह 130 करोड़ लोगों के लिए बजट है और सबके हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यूपीए सरकार जो बहुत बड़े स्तर पर एनपीए छोड़कर गई थी अब उसकी रिकवरी शुरू हो गई है और देश एक नई ऊंचाई की तरफ बढ़ने वाला है।
राहुल गाँधी से जुड़े एक सवाल पर बोलते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को एक प्रेरणादाई नेतृत्व नहीं दे पाए और कहीं न कहीं उनके सलाहकारों ने उनको नकारात्मक रवैया अपनाते हुए गुमराह किया। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से देश में लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है और एक स्वस्थ और स्वच्छ विपक्ष देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा है। लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी को उनके साथियों ने बरगला कर झूठ बोलने की कोशिश की उस झूठ को 130 करोड़ लोगों ने पकड़कर पहचान लिया और बीजेपी का साथ देने का मन बनाया। उम्मीद है कि राहुल गांधी ने चोरों व चाटुकारों से सबक लिया होगा।
Scrap metal purity standards Ferrous metal recycling services Iron scrap inventory services
Ferrous processing plant, Iron scrapping facilities, Scrap metal reclaiming solutions
Scrap aluminium market insights Aluminium recycling processing solutions Metal waste sales