सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – शुक्रवार को केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए एक बड़ा सपना देख रहे है। उन्होंने कहा है कि पीएम का सपना देश के किसान की आय को दुगनी करना है। मोदी चाहते है कि हर परिवार के सिर पर छत हो और हर परिवार को नल से जल मिले। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही केन्द्र सरकार ने बजट पेश किया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि देश के हर परिवार को बिजली मिले और देश के हर घर में उज्जव योजना के तहत पहले ही रसोई गैस सिलेंडर सरकार द्वारा भेजे जा चुके है। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के डालर को तीन लाख करोड़ से पांच लाख करोड़ पर पहुंचाना चाहते है। जिस तरह के केन्द्र सरकार के प्रयास है उससे लगता है कि सरकार को इसमें जरूर कामयाबी मिलेगी।
Metal reuse operations Ferrous material recycling demand Iron scrap reprocessing strategies
Ferrous material yard security, Iron scrap trade, Metal reprocessing and recovery
Aluminum scrap disposal Scrap aluminium repurposing techniques Metal reusing services
Responsible metal recycling Ferrous material cutting Iron repurposing center
Ferrous material recycling consultancy, Iron waste repurposing, Scrap metal logistics