सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – युवा समाजसेवी चुनीत बंसल ने कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी मोबाईल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वाहन चलाते समय व मोटरसाईकिल पर जाते समय भी युवा वर्ग सबसे ज्यादा मोबाईल का प्रयोग करते हैं, जोकि सरासर गलत है। वाहनों पर मोबाईल का प्रयोग करना एक हादसे को बुलावा देने के समान है। युवा समाजसेवी चुनीत बंसल जी.वी. राईस यूनिट तरावड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाईल आज के समय ही जरूरत बन गया है, लेकिन कुछ लोग मोबाईल को गलत तरह से इस्तेमाल करते हैं। वाहन चलाते समय एक तरफ जहां लोग मोबाईल पर बात करते हुए चलते हैं, वहीं ईयर फोन भी कान में लगाकर गाने सुनते हैं, जिससे अचानक हादसा हो जाता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि वह वाहनों पर चलते हुए मोबाईल का प्रयोग न करें। ऐसे में हादसों से बचा जा सकता है।
Metal reclaiming and reclamation Ferrous metal reusing Iron and steel scrapping yard
Ferrous material handling, Iron waste reprocessing operations, Scrap metal smelting
Aluminium industrial equipment scrap recycling Aluminium scrap value assessment Scrap metal recycle