Haryana
मोर पत्ती में नालियों के रूकने से फैले पानी से लोगों को हो रही परेशानी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – मोर पत्ती की गलियों में फैले गंदे पानी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी नालियों की साफ-सफाई नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को गली में से निकलना मुश्किल हो रहा है। इस बारे में विभाग को कई बार अवगत […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – मोर पत्ती की गलियों में फैले गंदे पानी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी नालियों की साफ-सफाई नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को गली में से निकलना मुश्किल हो रहा है। इस बारे में विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग नहीं है। उन्होंने बताया कि नालियों के रूकने से सारा पानी गली में इकठ्ठा हो गया है।
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा महिलाओं को अपने रोजमर्रा के कार्य व खेतों में जाने के लिए रास्ता बदलकर जाना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त टोहाना मार्ग के गांवों से आने वाले राहगिरों के सामने भी दिक्कत पेश आती है, क्योंकि इसी मार्ग से वो शहर में प्रवेश करते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि रूकी नालियों की साफ-सफाई की जाए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके।