सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डीएवी स्कूल में चुनाव प्रक्रिया के तहत हैड ब्वॉयव हैड गर्ल का चुनाव किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संपूर्ण प्रक्रिया के बाद मोहित धीमान हैड ब्वॉय, जैसमीन हैड गर्ल तथा अमन मोर डिप्टी-हैड ब्वॉय व यशिका डिप्टी-हैड गर्ल चयनित हुए। प्राचार्य डा. रवीन्द्र कौशिक ने बताया कि स्वामी श्रद्वानंद सदन से पुनीत व अंंकिता कप्तान, दीपांशु व अश्विन उपकप्तान, महात्मा हंसराज सदन से विशाल व शैफाली कप्तान व पंकज व जन्नत उपकप्तान, लाला लाजपत राय सदन से परवेश व अन्नया कप्तान व साहिल व सिमरन उपकप्तान, शहीद भगत सिंह सदन से कार्तिक व गुंजन कप्तान तथा परबलीन व ज्योति उपकप्तान चुने गए। इसके अतिरिक्त एनएसएस विभाग में कप्तान के रूप में शुभम् व ममता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्जुन, प्रणव और मुस्कान, खेल विभाग के लिए शीतल व सोनू को चुना गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए कहा कि ये प्रक्रिया संबंधों के आधार पर न होकर, बच्चों के गुणों के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थी शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि बच्चों के अंदर सहनशक्ति, नैतिक मूल्य, ईमानदारी, सच्चाई, निर्णय क्षमता, अनुशासन, अच्छे-बुरे की पहचान व सुधारात्मक कार्य करने की क्षमता हा, क्योंकि ये बच्चे ही राष्ट्र के कर्णधार है।
Scrap metal grading standards Ferrous scrap processing laws Iron scrap recuperation yard
Ferrous material quality control, Iron waste repurposing, Sustainable metal reclamation
Aluminium waste audit Aluminium scrap market demand Scrap metal recovery and reclaiming yard