सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- अखिल भारतीय स्तर पर यंग वूमैन सांईस स्कॉलरशिप के लिए आर्य कन्या महाविद्यालय की बारहवीं विज्ञान संकाय की पूर्व छात्रा सुमन पुत्री सतीश कुमार का चयन होने पर सुमन को सम्मानित किया गया। प्राचार्या उषा मित्तल ने बताया कि छात्रा सुमन ने बारहवी की परीक्षा 93 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की और इसी के आधार पर छात्रा का छात्रवृत्ति के प्रारंभिक दौर मे चयन हुआ। उन्होंने बताया कि तत्पश्चात बौद्धिक परीक्षा और साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम मे देश भर के 50 मेधावी बच्चों सहित सुमन का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इस छात्रवृत्ति के तहत उसे उच्च अध्ययन के लिए ढाई लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर उसे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान कृष्ण लाल, रमेश गर्ग, भगवानदास, इंद्रजीत आर्य, विजय आर्य, अश्वनी आर्य, अनिल आर्य, अनुराग आर्य ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।