हरियाणा

यमुनानगर की मनी अरोड़ा का यूपीएससी परीक्षा में 360वां रैंक

घरवालों ने किया मनी का जोरदार स्वागत, बधाई देने वालों का लगा तांता

सत्यखबर, यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – अपने बुलन्द होंसले लगन और मेहनत के साथ यमुनानगर के सोंधी मोहल्ले में रहने वाली माध्यम वर्गी परिवार की बेटी मनी अरोड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में 360 वा रैंक लेकर पूरे शहर का नाम रोशन किया है। मनी ने बताया कि उसने कड़ी मेहनत के साथ एमएससी मुकन्द लाल नेशनल कॉलेज से की। मनी अरोड़ा ने यह उपलब्धि हासिल कर कॉलेज, अपने माता-पिता एवं पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

मनी अरोड़ा ने इस मुकाम तक पहुचने के लिए कड़ा संघर्ष, कड़ी मेहनत एवं अविस्मणीय त्याग दिया है। अभावों से ग्रस्त इस बेटी ने मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में पढ़ाई करते हुए टयूशन कर-कर के स्वयं की पढ़ाई का खर्च निकाला और एमएससी कैमिस्ट्री में पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय टॉपर रही। उसके बाद अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए मनी अरोड़ा ने दिन में 14-16 घंटे तक कड़ी मेहनत करके भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति प्राप्त की। मनी ने बताया कि कड़ी मेहनत और सँघर्ष के कारण वो आज यहाँ पहुंच पाई है और जिस जिस ने उसका सँघर्ष में साथ दिया उसका धन्यवाद करती हूं!साथ मनी ने कहा कि समाज मे भूर्ण हत्या जैसे अपराध बन्द होने चाहिए बेटिया आज हर फील्ड में आगे है।

मनी की बड़ी बहन निधि और उसके भाई ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा था कि मनी ये एग्जाम जरूर पास कर लेगी। ये सब उसकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है !हमे अपनी बहन पर नाज़ है। मनी पढ़ाई के साथ साथ रंग मंच में भी सक्रिय रही।

वही अपनी बेटी की इस कामयाबी पर मनी के पिता जोकि खेड़ा मोहल्ला में गारमेंट्स की एक छोटी सी दुकान चलाते है उन्हें कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से मनी ने आज ये मुकाम पाया है। सुविधाओं का अभाव होने के चलते भी मनी ने अपनी मेहनत जारी रखी!कि मेरी बेटी न सिर्फ मेरा मान बढ़ाया बल्कि मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है आज हम बेहद खुश है और भगवान को इसका शुक्रिया अदा करते है।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button