सत्य खबर यमुनानगर (सुमित ओबरॉय)
सरकार ने लॉक डाउन के चलते लोगों को घरों में रहने की हिदायतें दी हैं…और ऐसे में सरकार का साथ देकर पुलिस दिन रात ड्यूटी कर रही है…लेकिन कुछ लोग पुलिस के साथ ही दुर्व्यवहार करने पर उतरु हैं…ताजा मामला यमुनानगर का है जहां लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूम रहे युवक को पकड़ने गई बुडिया पुलिस के साथ ना कि दुर्व्यवहार किया गया…बल्कि एक पुलिस कर्मचारी की नेम प्लेट तोड़ी और वर्दी भी फाड़ी डाली
दरअसल मामला बुडिया थाना का है जहां लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता और हाथापाई की गई और साथ ही आरोपी युवक और उसके भाईयों ने पुलिस टीम के एएसआई राजेंद्र सिंह की वर्दी फाड़ दी…बाद में पुलिस ने उनके घर से काबू किया…वहीं इनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों में केस दर्ज किया गया है..
https://youtu.be/iFns6gc5Bak
फिलहाल देश पर इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा है… पुलिस इतनी कर्तव्यनिष्ठा से देश की सुरक्षा में खड़ी है… और उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार हमारे समाज के लोगों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है…
Aluminium scrap preservation Sustainable aluminium scrap management Scrap metal buyers