सत्यखबर,यमुनानगर,सुमित ओबराय
एक तरफ कोरोनॉ तो दूसरी तरफ नवरात्रों के पहले दिन ही कुटु का आटा लोगो के लिए मुसीबत बन गया।दरअसल यमुनानगर जगाधरी में कल देर शाम अलग अलग जगह पर लोगो ने व्रतमें इस्तेमाल होने वाला कुटु के आटे का खाना खाया तो देखते ही देखते कुछ देर में कई परिवार फ़ूड पोइसीओनिंग का शिकार हो गए लोगो को उल्टी और चक्कर आने लगे।रात भर से यमुनानगर जगाधरी के सिविल अस्पताल में अब तक कुल 180 मरीज आये ।जिनमे 120 मरीज जगाधरी और 60 मरीज सिविल अस्पताल यमुनानगर में है ।सीएमओ डॉ विजय दहिया ने बताया कि स्तिथि नियंत्रण में है सभी मरीज सुरक्षित है ।वही लोगो को हिदायत दी है कि कुटु का आटा न खाए ।कुटु के आटे की सैंपलिंग भी की जाएगी।लोगो के स्वास्थ्य को देखते हुए कुटु के आटे की बिक्री भी बन्द की जाएगी।
सीएमओ डॉ विजय दहिया ने बताया कि कल करीब रात 8 बजे के आसपास यमुनानगर जगाधरी में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग के बहुत मामले अस्पताल में आए। और देर रात 3 बजे तक भी अलग-अलग जगहों से मरीज आते रहे। जगाधरी में कुल 120 मरीज ऐसे आए जो कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए थे वहीं यमुनानगर में 60 मरीज ऐसे आए रात को ज्यादातर महिलाएं हैं और वह पुरुष हैं जिन्होंने व्रत रखा हुआ था और कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए। उनका कहना है कि सभी ठीक हैं और 100 से ज्यादा मरीजों को आज डॉक्टर्स की टीमो की पूरी जांच डिस्चार्ज कर दिया जाएगा ।बाकी मरीज डॉक्टर्स के निरीक्षण में है। हालत सभी की ठीक है इसको लेकर आज हम डिस्टिक हेल्थ ऑफिसर और फूड सेफ्टी ऑफिसर के माध्यम से दुकानों की सैंपलिंग भी करवा रहे हैं ।और डीएफएससी विभाग के माध्यम से एसडीएम और जिला उपायुक्त ने कह दिया है अभी दुकानों पर कुट्टू के आटे की बिक्री तुरंत प्रभाव से रोकी जाएगी। विजय दहिया ने बताया कि 4 डॉक्टर सारी रात जगाधरी और 4 डॉक्टर यमुनानगर में सारी रात मरीजों को संभालने में लगे रहे ।डॉक्टरों की पहले ही काफी कमी है आम लोगों से अपील है इस प्रकार खाने की कोई भी वस्तु कोई ऐसी चीज बाजार से लेकर ना खाएं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़े जिससे फ़ूड पोइज़निंग हो जाए या वैसे नुकसान कर सकती हो। क्योंकि जिस प्रकार से कुट्टू आटा खाने के बाद कुछ मरीज जब अस्पताल में आए तो गंभीर स्थिति में भी थे। और डॉक्टरों ने जो रात भर मेहनत की है उसका यह नतीजा है कि सभी मरीज सुरक्षित है।हम भी सारी जनता से अपील करते है कि आप भी अपना ध्यान रखे और ऐसा कुछ न खाए जिससे आपका स्वास्थ्य खराब हो।और कोरोनॉ वायरस की जंग में आप प्रशासन का सहयोग करे घरों में रहे सुरक्षित रहे।
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=W0_MOHEm3l0
Aluminum scrap materials Aluminium scrap ecological footprint Scrap metal reprocessing centers
Metal scraps recycling solutions Ferrous material diagnostics Iron and steel reclaiming
Ferrous material recycling symposiums, Iron scrap reprocessing strategies, Metal reprocessing and reclaiming