सत्यखबर यमुनानगर (सोमित ओबेरॉय) – पूरे देश में जहां लॉक डाउन किया गया है। और सभी प्रशासन के अधिकारी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं ताकि सभी सुरक्षित रहें। और क्रोना वायरस की महामारी के संक्रमण से सभी बचे रहें। यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग का कहना है है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने आम जनता से अपील कर यह कहा है कि केवल जरूरत का सामान लेने के लिए ही निकले अन्यथा पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। और पिछले 2 दिनों में 2 एफ आई आर भी दर्ज की गई है जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे ।और 200 के करीब चालान भी काटे गए हैं साथ ही उनका यह कहना है कि खुद भी सुरक्षित रहे और औरों को भी सुरक्षित रखें पुलिस की टीमों को भी सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही यही प्रयास है कि सभी थानों और चौकियों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है।
कोरोना वायरस वैसे तो सफल ही दिखाई दे रहा लेकिन जो लोग बेवजह बाहर घूम रहे है उन पर अब पुलिस सख्त हो चुकी है।यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा की लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए हमने कई टीमों का गठन किया है ।और इंटर स्टेट भी 6 जगह पर नाके लगाए गए हैं । क हमारे हिमाचल के बॉर्डर पर हैं 3 नाके और इसी प्रकार 3 नाके उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बॉर्डर पर है ।सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात है मोमेंट को पूरे तरीके से बंद किया गया है।
जो आवश्यक सामग्री है खाद्य सामग्री है जिसके लिए सरकार द्वारा जारी की गई है सिर्फ उन्हीं सामग्री को आने दिया जा रहा है। या जो सरकारी कर्मचारी आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं उन्हें आने दिया जा रहा है। शहर के अंदर भी और गांव में भी अलग-अलग जगह पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्तकर रही हैं ।और वह यह सुनिश्चित करवा रहे हैं कि अन्य बाजार बंद रहे ।सिर्फ जो खाद्य सामग्री की जो दुकानें हैं वह खुली रहें जो कि रोज के जरूरत है। लॉक डाउन के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर हमने दो जगह मामला भी दर्ज किया है 2 दिनों के अंदर जो लोग सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे थे दो दुकानें थी और एक फैक्ट्री थी ऐसी जो खुली हुई थी ।
उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया गया। अगर कोई नियमो का उलंघन करता है तो हम सख्ती से पेश आएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक के चालान भी हम काफी संख्या में कर रहे हैं अनावश्यक रूप से जो लोग सड़कों पर घूम रहे हैं बाइकों पर घूम रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में ला रहे हैं। 2 दिनों के अंदर 50 वाहनों को इंपाउंड किया गया है 200 के करीब चालान किए गए हैं। यह ड्राइव आगे भी चलती रहेगी ।हम लोगों से यही अपील करना चाहते हैं कि अपने घरों में सुरक्षित रहें ।और जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आए जो लोग होम क्यूरेन्टीन किए गए थे। उनकी सूची भी हमारे पास समय समय पर आ रही है।
हमारी टीम उनके घर जाकर चेक कर रही हैं कि वह अपने घर पर हैं या नहीं। उनको हिदायत भी दी जा रही है और बताया जा रहा है कि वह घर में ही रहे और बाहर ना निकले। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।200 के करीब कल लोग चेक किए थे सभी अपने घर में पाए गए। आज भी ये ड्राइव जारी है आगे भी यह जारी रहेगी। हम कोशिश करना चाहते हैं और मीडिया के माध्यम से अपील करना चाहता हूं लोग अपने घरों के अंदर रहे। जब जरूरत का सामान लेना हो तभी निकले खाना खरीदने अनाज खरीदने या दवाई खरीदने के लिए बाकी पूरे समय अपने घर में रहे इससे खुद भी सुरक्षित रहेंगे। और समाज भी सुरक्षित रह पाएगा।
वहीं एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को डिटेल से बताया गया है वायरलेस के माध्यम से भी और अलग-अलग चिठियो के माध्यम से भी और हमारे सीनियर अधिकारी हैं वह जाकर गस्टेड ऑफिसर हैं जो डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं ।और मैं खुद भी सभी नाकों पर विजिट कर रहा हूं ।हम सबको ब्रीफ करके आ रहे हैं कि पुलिस विभाग को कैसे सावधानी बरतनी चाहिए ।सभी पुलिस कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं ।सभी लोगों को यह बताया जा रहा है कि अपने हाथ किस प्रकार से धोने चाहिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें ।
पब्लिक को जब चेक करें कितनी दूरी से बात करनी है कैसे चेक करना है। मास्क कैसे लगाना चाहिए। वह सारी उनको बताई जा रही है। हमारी यह कोशिश रहेगी थानों को सैनिटाइज करने की क्योंकि थानों में पब्लिक का आना जाना लगा रहता है। हम थानों को भी सेनेटाइज़ करवा रहे है।हम सख्ती से पेश आएंगे अगर कोई सरकार के आदेशों को नहीं मानेगा,और चालान भी काटे जा रहे है। हम भी सभी से यही अपील करेंगे कि सभी अपने घर पर सुरक्षित रहे और इस संक्रमण को ना फैलने दें पुलिस प्रशासन को सहयोग दें ताकि इस करोना वायरस की जंग से सब लड़ सकें और जीत सके।
Scrap aluminium processing techniques Aluminium scrap reuse options Metal waste collection solutions
Scrap metal facility Ferrous metal recycling facility Iron waste reclamation center
Ferrous metal recycling value chain, Iron scrap collection services, Logistics optimization for metal recycling