वन विभाग मजदूर यूनियन ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया…और साथ ही ।वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की…।प्रदर्शन कर रहे वन विभाग के मजदूरों बताया कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा । उनकी मांगों को लेकर कोई आश्वासन विभाग की तरफ से नहीं दिया जाता तो तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे।वही इस बारे में वन विभाग मजदूर यूनियन के प्रधान ने क्या कहा और क्या है उनकी मांगे सुनिए…
Aluminum punching scrap Aluminium scrap import regulations Metal recovery facility