सत्य खबर यमुनानगर (सुमित ओबरॉय)
हरियाणा के यमुनानगर में कोरोना वायरस के दो मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता…लिहाजा ममीदी गांव यानी संक्रमित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है….ये गांव कुरुक्षेत्र राजमार्ग पर स्थित है और बढ़ती आबादी के साथ साथ आज यमुनानगर शहर में ही शामिल हो चुका है….कुल तीन हज़ार आबादी वाले इस गांव को कंटोनमेंट जॉन में तब्दील कर दिया गया हैं… और गांव की चारों दिशाओं को कुल 7 पुलिस बैरिकेड से सील कर दिया गया हैं
गांव का निरीक्षण करने के बाद जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है….और ये सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी प्रकार की आवाजाही यहां ना हो…इस गांव में घर घर की स्कैनिंग करवाई जाएगी और स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजें जाएंगे
https://youtu.be/5vm9Y0DpbW4
इसके अलावा प्रशासन द्वारा इस गांव को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है…और कैमिकल स्प्रे कर गांव के चप्पे-चप्पे को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है…यमुनानगर जिला उपायुक्त द्वारा संक्रमित इलाके में पहुंचकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील के साथ सतर्क रहने की हिदायतें भी दी गई..
Aluminium scrap punching Scrap aluminium resource recovery Scrap metal remolding