Haryana
यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – एसडीएम डॉ किरण सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा विषय पर आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम ने यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित तमाम बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा करने की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर फैले हुए वृक्षों […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – एसडीएम डॉ किरण सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा विषय पर आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम ने यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित तमाम बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा करने की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर फैले हुए वृक्षों की छंटाई के निर्देश दिए, ताकि वाहन चालकों के लिए दूर तक दृश्यता बनी रहे।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों से सटे स्कूल, कॉलेज व अन्य भीड़.भाड़ वाली जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के भी निर्देश दिए, ताकि तेज गति वाहनों की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वाहन चालकों द्वारा सभी यातायात एवं ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी कहा।
उन्होंने वाहन चालकों से भी सड़क पर चलते वक्त सभी नियमों का पालन करने के लिए भी अपील की, ताकि सड़क दुर्घटना न घटे और जान-माल की सुरक्षा बनी रहे। बैठक में एनएचएआई के अधिकारी अशोक कुमार, बृजभूषण सिंह, एमपी वर्मा, हरि प्रकाश, बलजीत पुनिया, हंसराज सोनी सचिव नगर परिषद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।