सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव पीपलथा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनएसएस कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कैंप के दौरान गढ़ी थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने शिरकत की। शिविर में बच्चों को यातायात नियमों से अवगत करवाने के लिए पेटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की पालना करनी अति आवश्यक है, क्योंकि यातायात के नियम न मानने से सड़क-दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि कभी भी शराब पीकर या नशा करके गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। वाहन हमेशा बालिग होने के बाद ही चलायें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों की पालना करने में ही सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि नशा करने से दूर रहें और नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस को तुरंत सूचना दें, ताकि अवैध कारोबार करने वालों को पकड़ा जा सके। कैंप के अंत में गढ़ी थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।
गुरुग्राम में गलत दिशा आई कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Bike rider dies after being hit by car coming from wrong direction in Gurugram. गुरुग्राम...
Read more