सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – हरियाणा प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं| ताजा मामला सिवानी मंडी से सामने आया है| यहां के गांव बड़वा में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है| बताया जाता है कि किसी मामले में गवाह बना हुआ था इसी कहासुनी को लेकर युवक के हत्या की गई है|
फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिवानी भेजा गया, वही लोगों ने हिसार-राजगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है।
आपको बता दें कि गाँव बड़वा के दो जांड्डी बस स्टैंड पर कुछ हमलावरों ने वहाँ बैठे लीलुराम घोड़ेला व कप्तान सोनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया । जिसमें लीलूराम घोड़ेला की मौत हो गयी व कप्तान सोनी अभी हॉस्पिटल में नाजुक हालत में है। हमला करने वालो में एक युवक गाव का ही है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए गाव वालो को शव को लेकर रोड़ जाम करना पड़ा, जो करीबन 2 घण्टे चला। डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर और अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना दी, जिसके बाद गुष्याए लोगो ने रोड़ जाम हटाया ।
Scrap metal market competition Ferrous recycling solutions Iron salvage yard services
Ferrous waste refabrication, Iron scrap dismantling services, Metal reclaiming Yard
Scrap aluminum suppliers Aluminium scrap consultation services Metal waste shearing
Aluminum scrap prices Aluminium scrap wire processing Scrap metal reclamation and reprocessing